Learning tips for Students in hindi : अगर इस तरह से पढ़ेंगे तो लंबे समय तक रहेगा पढ़ा हुआ याद !

Learning Tips


हम कई कई घंटों तक एक बंद कमरे में रहकर पढ़ाई करते हैं कम से कम 10 से 12 घंटे लगातार सिर्फ पढ़ते ही रहते हैं।लेकिन एक बात समझ नहीं आती, कि हमे एग्जाम हॉल में जाने के बाद कुछ याद क्यों नहीं रहे पाता है मेरे हिसाब से तो यह बहुत से लोगों के साथ होता है और अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इसके होने के कई कारण हो सकते हैं इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं पढ़ाई पर फोकस करने के कुछ खास टिप्स।


कोई भी स्टूडेंट जो रेगुलर एग्जाम या फिर कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करता है तो वह पूरा कोर्स पड़ता है किताबों का एक भी पन्ना पढ़ने और याद करने के लिए छूट ना जाए इसकी वह पूरी कोशिश करता है जबकि हर बार पढ़ा हुआ सब कुछ याद रख पाना बहुत कठिन हो जाता है ज्यादातर स्टूडेंट्स पेरेंट्स ऑल टीचर्स के सामने एक ही बात की शिकायत करते हैं कि वह  बहुत-बहुत घंटों तक पढ़ाई तो कर रहे हैं  लेकिन उन्हें सब कुछ याद नहीं रह पाता अगर आपके साथ भी  ऐसा होता है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी खास टिप्स जिन को फॉलो करने के बाद आपको पढ़ा हुआ ना सिर्फ हमेशा याद रहेगा बल्कि आप एग्जाम में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।


  • नोट्स बनाइए...


बीपीएससी के स्टूडेंटस को पढ़ाने वाले टीचर प्रशांत कुमार का भी कहना है कि किसी चीज को लंबे समय तक याद रखने का बेस्ट तरीका यह है कि उसको लिखना चाहिए, पढ़ाई के दौरान आपने जो भी पढ़ा हो उसको एक छोटी डायरी या नोटबुक में जरूर लिखें ऐसा करने से स्टूडेंट को पड़ी हुई चीजें लंबे समय तक याद रहती हैं साथ ही जब रिवीजन का वक्त आता है तो आपको मोटी मोटी किताबें पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती आप नोट से यह अपना रिवीजन पूरा कर सकते हैं।

  • रोजमर्रा की चीजों को करें रिलेट...

एग्जाम का सिलेबस आपको बहुत लंबे समय तक याद रहे इसके लिए आपको चीजों को रोजमर्रा से जोड़ना होगा जब आप चीजों को रोजमर्रा से रिलेट करते हैं तो वह लंबे समय तक याद रह पाती हैं उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपको कुछ इतिहास से जुड़ा हुआ याद करना है तो सोचिए कि सलीम अली को बर्ड मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है तो आप आंख बंद करके अपने दिमाग में सोचेंगे कि सलीम और अली नाम के दो लड़के इंडिया के मैप के ऊपर चिड़ियों के साथ खेल रहे हैं और फिर अचानक से सब आपस में टकरा कर सलीम-अली नाम के आदमी रूपी चूड़ियां में बदल गए या बर्ड मैन ऑफ इंडिया बन गए।

  • काल्पनिक छात्र को पढ़ाइऐ...

किसी भी स्टूडेंट को चीजें लंबे समय तक इसलिए याद रहती हैं क्योंकि वह टीचर से सीखता है और समझता है इसलिए खुद को पढ़ाने की कोशिश जरूर करें, ठीक से सिलेबस की चीजों को याद करने के बाद आईने के सामने खड़े हो जाएं और एक टीचर की तरह खुद को समझाएं और पढ़ाएं ऐसा करने से आपके मन में जो भी डाउट है वह सब क्लियर हो जाएंगे साथ ही पड़ा हुआ काफी लंबे समय तक याद रखने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।

  • फोकस बढ़ाने की कोशिश करें...

स्टूडेंट्स को पड़ी हुई थ्योरी इसलिए भी ज्यादा लंबे समय तक याद नहीं रह पाती हैं क्योंकि उनमें फोकस की कमी होती है फोकस को सुधारने के लिए सुडोकू,शतरंज इत्यादि कुछ ऐसे खेलों को ट्राई करें

also read - IAS Success Story

Post a Comment

0 Comments