Aate ka diya - जानिए क्यों जलाया जाता है आटे का दिया, इसका महत्व और चमत्कारी प्रभाव !

Aate ka diya


Aate ka diya- किसी खास मनोकामना के लिए आटे का दीपक जलाया जाता है ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जीवन की बड़ी से बड़ी समस्याओं का समाधान आंटी के दीपक से निकल सकता है आइए पढ़ते हैं विस्तार से :

  • किसी खास मनोकामना के लिए आटे का दीपक जलाया जाता है ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान आटे के दिए से निकल सकता है आटे के दीपक के बारे में मान्यता है कि यह विशेष दिन और विशेष परिस्थिति में जलाया जाता है.

जानिए आटे के दीपक को जलाने का नियम -


किसी मेरी मनोकामना की पूर्ति के लिए आटे के दीपक घटते बढ़ते क्रम में जलाए जाते हैं उदाहरण के लिए 11 दिन 21 दिन और 31 दिन ज्योतिष शास्त्र में आटे के दिए का क्रम इस प्रकार बताया गया है कि शुरू करके इसे 11 तक लिया जाता है उदाहरण के लिए संकल्प के पहले दिन ,फिर दूसरे दिन, फिर तीसरे दिन ,फिर चौथे दिन अगले दिन से दीपक फिर से घटते क्रम में जलाए जाते हैं जैसे 10 फिर 9 फिर 7 फिर 5 फिर 3 और फिर 1.

ऐसे दूर होती हैं आर्थिक समस्याएं-

यदि आप आर्थिक समस्याओं का  सामना कर रहे हैं तो इस स्थितिमैं आपको लगातार 11 दिनों तक  संकल्प के साथ देवी लक्ष्मी के सामने आटे का दीपक जलाना चाहिए इस उपाय से आपके घर में आने वाली धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं इसके अलावा आटे में हल्दी मिलाकर देसी घी का दीपक जलानेसे भी आर्थिक स्थिति में सुधार आता है ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि बजरंग बली के सामने आटे का दीपक जलाने से कर्ज, आर्थिक संकट और शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल सकती है  इसी तरह मांँ अन्नपूर्णा देवी से भी आटे के दिए जलाकर घर में आर्थिक संकट दूर करने की प्रार्थना की जाती है 

Disclaimer - यहां दी गई जानकारी धार्मिक जानकारियों पर आधारित है anshblog.com इसकी पुष्टि नहीं करता है...

Post a Comment

0 Comments