|| 2023 New Rules पूरे देश में नया नियम 1 जनवरी से होगा जारी 2023 से होंगे 5 बड़े बदलाव ||

|| 2023 New Rules पूरे देश में नया नियम 1 जनवरी से होगा जारी 2023 से  होंगे 5 बड़े बदलाव ||
नया साल 1 जनवरी 2023 से नए नियम लागू होने वाले हैं. ऐसे में बैंक खाता ,बिजली बिल ,बीमा समेत बड़े बदलाव 1 जनवरी 2023 से बदल जाएंगे. नए साल में एक जनवरी से बदल रहे हैं कई नियम आपके लाइफ में होगा बड़ा बदलाव. नीचे सभी जरूरी नियमों और परिवर्तन क्या होंगे. इस बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई गई है जिसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना आवश्यक है.

|| Food Packing का नया नियम ||
जारी नियमों के मुताबिक कंपनियों को अब 19 तरह के आइटम की पैकिंग पर पूरी जानकारी देनी होगी. वह आइटम है - चाय,दूध,बिस्किट, खाद्य ,तेल ,आटा, बोतलबंद पानी ,बेबी फूड ,दाल और अनाज, सीमेंट बैग ,ब्रेड एवं डिटर्जेंट जैसे आइटम की पैकिंग पर पूरी जानकारी देनी आवश्यक होगी. किसी सामान की मैन्युफैक्चरिंग डेट उस प्रोडक्ट के बनने की तारीख दर्शाता है. यानी जिस समाज के ऊपर यह डेट लिखा है. उस सामान को जब पैक किया जा रहा था.तो उस दिन का ही डेट था.

|| Mobile IMEI का नया नियम ||
सभी मोबाइल फोन कंपनियों को भारत में बनने वाले प्रत्येक हैंडसेट के IMEI नंबर को india Counterfeit Device Restriction Portal पर रजिस्टर करना होगा. इसके अलावा यह नियम आयात किए स्मार्टफोन के साथ-साथ जैसे टॉप-एंड आईफोन, सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर भी लागू होगा.

बता दें कि सरकार स्मार्टफोन मेकर कंपनियों को 1 जनवरी 2023 से भारत में बने अपने हारे स्मार्टफोन के IMEI नंबर को Indian Counterfeit Device Restriction Portal (https://icdr.ceir.gov.in) के साथ रजिस्टर करना होगा. यह काम फोन को बेचने से पहले ही करना आवश्यक होगा.

|| T.V Channels का नया नियम ||
भारत में जारी किए जाने वाले ज्यादातर टीवी चैनल अपनी मनमानी से दर्शकों को चीजें दिखाते हैं. ऐसे में अभी हाल ही में एक नया नियम चैनल वालों के लिए भी जारी किया जाने वाला है. जिसमें टीवी चैनल्स को हर दिन आधे घंटे टेलीकास्ट करना होगा. (देशहित कॉन्टेंट) केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन.

|| GST का नया नियम ||
जिन व्यापारियों का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से अधिक है. उनके लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी किए गए हैं. ऐसे में उनके लिए E Invoice बनाना जरूरी हो जाएगा. पहले इसकी सीमा 2 करोड़ रुपये थी. पर अब इसमें बदलाव एक जनवरी से लागू होगा.

|| Credit Card का नया नियम ||
HDFC के नए नियम जारी किए जाने वाले हैं.ऐसे में एक जनवरी 2023 से क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंड पर बदलाव होने वाले हैं. ऐसे में SBI बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले मर्चेंट फीस ₹0 कर दिया है.


Disclaimer - यह सूचना और जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है  www.anshblog.com इसकी किसी प्रकार पुष्टि नहीं करता है.

Post a Comment

0 Comments