2022: गंगा स्नान- गंगा स्नान के दिन इन 10 शुभ चीजों का दान करने से मिलता है महापुण्य घर में आती है सुख और समृद्धि

2022: गंगा  स्नान- गंगा स्नान के दिन इन 10 शुभ चीजों का दान करने से मिलता है महापुण्य,घर में आती है सुख और समृद्धि
इस साल गंगा स्नान 8 नवंबर 2022 मंगलवार को मनाया जा रहा है.
इस दिन इन 10 वस्तुओं का करें दान
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गंगा स्नान के दिन श्रद्धालु जिस भी  वस्तु का दान करें उनकी संख्या 10 होनी चाहिएऔर जिस वस्तु से भी पूजन करें उसकी संख्या भी 10 में होनी चाहिए ऐसा करना शुभ माना जाता है इसके अलावा दक्षिणा में भी 10 ब्राह्मणों को ही देनी चाहिए.
इन चीजों का करना चाहिए दान.
गंगा स्नान के दिन दान करने का विशेष महत्व माना जाता है ऐसी मान्यता है कि इस दिन दानकरने से व्यक्ति सभी संकटों से छुटकारा पा सकता है और व्यक्ति के बिगड़े काम भीअपने आप बनने लगते हैं इस दिन अन्य, जल,वस्त्र, फल, पूजन व सुहाग सामग्री, नमक,गुड, तेल और स्वर्ण दान करने का विशेष महत्व होता है.
पानी पिलाने से मिलता है पुण्य
हिंदू धर्म के मुताबिक गंगा स्नान के दिन किसी प्यासे को पानी पिलाने से कई तपस्या के बराबर फल प्राप्त होता है इस दिन चलते फिरते हर प्यासे व्यक्ति को पानी अवश्य पिलाएं.
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य जानकारियों पर और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है www.anshblog.com इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.

Post a Comment

0 Comments