गलती से भी ना दें यह चीजें पड़ोसी को ,माँ लक्ष्मी होती हैं नाराज | Don't do this mistake in your life !


हम सब के आसपास लोग रहते हैं और रोजमर्रा की जिंदगी में अक्सर पड़ोसी आकर रसोई का सामान उधार मांगते हैं.लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों को उधार देने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि वे कौन सी चीजें होती हैं जिनको देने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

नमक

हमारे यहां नमक गिरने को बहुत अशुभ माना जाता है लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि नमक उधार देना भी उतना ही अशुभ माना जाता है नमक को उधार देने से आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ता है।

चावल

चावल का सीधा संबंध शुक्र ग्रह से होता है चावल को उधार देने से शुक्र दोष लगता है जिसकी वजह से घर में झगड़े शुरू हो जाते हैं और परिवार में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है।

सरसों का तेल

सरसों के तेल का संबंध शनि ग्रह से होता है इसलिए इसे किसी भी दिन पड़ोसियों को उधार देना शुभ माना जाता है।

हल्दी

हल्दी का संबंध बृहस्पति  ग्रह से  माना जाता है ऐसे में हल्दी का दान करने या उधार देने से गुरु का दोष लगता है किचन में रखे हल्दी कभी भी पड़ोसियों को उधार नहीं देनी चाहिए।

लहसुन प्याज़

लहसुन प्याज का संबंध केतु ग्रह से होता है इनका लेनदेन करने से घर की बरकत रुक जाती है इसलिए पड़ोसियों को इसे उधार कभी नहीं देना चाहिए।

दूध

दूध का संबंध चंद्र ग्रह से माना जाता है इसलिए दूध से बनी हुई  चीजें किसी को उधार देना शुभ नहीं माना जाता है।

  • अगर आप भी अब तक अपने पड़ोसियों को यह समान उधार देते आ रहे हैं तो आगे से ना दे वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
also read - मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं ऐसे सपने...


Disclaimer-यहां दी गई जानकारी ऐतिहासिक मान्यताओ और आस्था पर आधारित है www.anshblog.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Post a Comment

0 Comments